एक स्कोडा कार में क्रेज़ी रोमियो ब्रांड की 45 पेटी,2160 पव्वा अवैध अंग्रेजी शराब फॉर सेल इन चालक मनोज गिरफ्तार:आबकारी निरीक्षक लेडी सिंघम।
-शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया अवैध शराब की तस्करी करने वालो पर अबकारी विभाग का चला चाबुक:लेडी सिंघम हेमलता रंगनानी।
गाजियाबाद।जिले में अवैध शराब की तस्करी रोक के लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है।
शहर में अवैध शराब की ब्रिक्री के लिए अबकारी विभाग ने जगह-जगह छापेमारी की कार्रवाई तेजी से शुरू कर दी है हरियाणा,
अरूणाचंल जैसे राज्यों से चोरी-छिपे शराब की खेप मंगाकर तस्कर मोटी कमाई करने में लगे थे, चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग ने अवैध शराब समेत एक स्कोडा कार सहित अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है।
जो कि हरियाणा, अरूणाचंल जैसे राज्यो से सस्ते दामों में शराब की तस्करी कर, क्षेत्र में मंहगे दामों में सप्लाई कर मोटी कमाई की फिराक में थे
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के सख्त निर्देश पर देर रात आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 हेमलता रंगनानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के सख्त निर्देश पर अवैध/शराब तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में
देर रात कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियान में आज रात्रि 5/2/2020 में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5 लेडी सिंघम हेमलता रंगनानी ने अपनी टीम के साथ कोतवाली घंटाघर थाना क्षेत्र से सिविल लाइन मेट्रो मॉल के पास एक स्कोडा कार संख्या DL 9C Q 5116 में क्रेज़ी रोमियो ब्रांड के 45 पेटी,2160 पव्वा अवैध अंग्रेजी शराब फॉर सेल इन छत्तीसगढ़ सहित एक चालक अभियुक्त मनोज को गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 63 / 72 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी निरीक्षक लेडी सिंघम हेमलता रंगनानी ने बताया कि पकडा गया शराब तस्कर सिविल लाइन मेट्रो मॉल के पास एक स्कोडा कार संख्या DL 9C Q 5116 में क्रेज़ी रोमियो ब्रांड के 45 पेटी,2160 पव्वा अवैध अंग्रेजी शराब फॉर सेल इन छत्तीसगढ़ सहित एक चालक अभियुक्त मनोज को गिरफ्तार किया है।
वही से फोन पर संपर्क कर लोगों को शराब सप्लाई करता था।
आबकारी निरीक्षक हेमलता रंगनानी ने बताया कि पकडी गई अवैध शराब की कीमत लगभग 2 लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि अवैध शराब ब्रिक्री रोक के लिए टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के मुख्य पाइंटों पर पर आबकारी विभाग टीम की पहली नजर रखे हुए है।
अवैध शराब का धंधा करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
हेमलता रंगनानी एवं आबकारी निरीक्षक आशुतोष दुबे प्रवर्तन मेरठ व उनकी टीम और कोतवाली घंटा घर पुलिस भी साथ थी।